ऐसे मेरे मन में विराजिये लिरिक्स | Aise Mere Man Mein Virajiye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

ऐसे मेरे मन में विराजिये लिरिक्स (Aise Mere Man Mein Virajiye Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

ऐसे मेरे मन में विराजिये लिरिक्स (Aise Mere Man Mein Virajiye Lyrics)

ऐसे मेरे मन में विराजिये,
कि मै भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम,
ऐसे मेरे मन में विराजिये…

तू चंदा हम है चकोर,
दर्शन को मचाते है शोर,
तेरी कृपा की नजर,
अब हो जाये अपनी भी ओर…

करुणा करिये मत लाजिए,
कि मै भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम,
ऐसे मेरे मन मैं विराजिये, ऐसे मेरे मन मैं…

प्रीती का सच्चा सुरूर,
जिन्हें तुमने दिया है हुज़ूर,
भक्ति की गहराईयाँ,
पा लेंगे वो प्रेमी जरूर…

चरण कमल चित साजिए,
कि मै भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम,
ऐसे मेरे मन मैं विराजिये, ऐसे मेरे मन मैं…

जीने का एक फल यही,
जिसने जाना है ज्ञानी वही,
प्रीतम हृदय में बसे,
बात संतो ने इतनी कही…

सिया संग प्यारी छवि छाजिये,
कि मै भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम…

ऐसे मेरे मन में, विराजिये,
कि मै भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
भूल जाऊं काम धाम,
गाऊं बस तेरा नाम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम,
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
जाके प्रिय न राम बैदेही लिरिक्सहम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की
आरती करिए सियावर की लिरिक्सप्रभु राम का सुमिरन कर लिरिक्स
प्रभु जी तुम चंदन हम पानी लिरिक्समेरे मन में हैं राम मेरे तन में है राम
राम मैं तो जब से शरण तेरी आयादशरथ के राजकुमार वन में फिरते मारे
Ram Bhajan Aise Mere Man Mein Virajiye Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: