राम तुम बड़े दयालु हो लिरिक्स | Ram Tum Bade Dayalu Ho Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम तुम बड़े दयालु हो लिरिक्स (Ram Tum Bade Dayalu Ho Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम तुम बड़े दयालु हो लिरिक्स (Ram Tum Bade Dayalu Ho Lyrics)

राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो…

और ना कोई हमारा है,
मुझे इक तेरा सहारा है,
नईया डोल रही मेरी,
हरी जी तुम करो ना अब देरी…

राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो…

तेरा यश गाया वेदों ने,
पार नहीं पाया वेदों ने,
नेती नेती गाया वेदों ने…

राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो…

भले हैं बुरे हैं तेरे हैं,
तेरी माया के घेरे हैं,
फिर भी हम बालक तेरे हैं…

राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो…

सहारा भक्तों के हो आप,
मिटाते हो सब के संताप,
करें जो भक्ति भाव से जाप…

राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो…

तुम्हारा नाम मिले भगवन,
सुबह और शाम मिले भगवन,
भक्ति का दान मिले भगवन…

राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो…

राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो…

श्री राम, जय राम, जय जय राम,
श्री राम, जय राम, जय जय राम…
Ram Tum Bade Dayalu Ho Lyrics

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
मैंने राम नाम धन पाया मेरे जीवन में रस आयाराम नाम के साबुन से जो लिरिक्स
रामा रामा रटते रटते लिरिक्सहमारा नहीं कोई रे तेरे बिना राम
ऐसे मेरे मन में विराजिये लिरिक्सजाके प्रिय न राम बैदेही लिरिक्स
हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम कीआरती करिए सियावर की लिरिक्स

राम तुम बड़े दयालु हो लिरिक्स (Ram Tum Bade Dayalu Ho Lyrics) -: राम तुम बड़े दयालु हो नाथ तुम बड़े दयालु हो हरी जी तुम बड़े दयालु हो (Ram Tum Bade Dayalu Ho Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: