आओ बसाये मन मंदिर में लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
आओ बसाये मन मंदिर में लिरिक्स (Aao Basaye Man Mandir Mein Lyrics)
Aao Basaye Man Mandir Mein Lyrics

आओ बसाये मन मंदिर में लिरिक्स

आओ बसाये मन मंदिर में झांकी सीताराम की,
जिसके मन में राम नहीं वो काया है किस काम की…

गौतम नारी अहिल्या तारी, श्राप मिला अति भारी था,
शिला रूप से मुक्ति पाई, चरण राम ने डाला था,
मुक्ति मिली तब वो बोली, जय जय सीताराम की,
जिसके मन में राम नहीं वो, काया है किस काम की…

जात पात का तोड़ के बंधन, शबरी मान बढ़ाया था,
हस हस खाते बेर प्रेम से, राम ने ये फ़रमाया था,
प्रेम भाव का भूखा हूँ मैं, चाह नहीं किसी काम की,
जिसके मन में राम नहीं वो, काया है किस काम की…

सागर में लिख राम नाम, नलनील ने पथ्थर तेराये,
इसी नाम से हनुमान जी, सीता जी की सुधि लाये,
भक्त विभीषण के मन में तब, ज्योत जगी श्री राम की,
जिसके मन में राम नहीं वो, काया है किस काम की…

भोले बनकर मेरे प्रभु ने, भक्तो का दुःख टाला था,
अवतार धर श्री राम ने, दुष्टों को संहारा था,
व्यास प्रभु की महिमा गाये, जय हो सीताराम की,
जिसके मन में राम नहीं वो, काया है किस काम की…

आओ बसाये मन मंदिर में झांकी सीताराम की,
जिसके मन में राम नहीं वो काया है किस काम की…

राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
दिल से दिल भरकर ना देखी लिरिक्समेरा हृदय तुम हो श्वास तुम ही लिरिक्स
रघुनंदन राघव राम हरे लिरिक्सराम भजले रे जरा ये बीते जिंदगानी
राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगेश्री राम की गली में तुम जाना
Ram Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: