श्री राम की गली में तुम जाना लिरिक्स (Shri Ram Ki Gali Mein Tum Jana Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
श्री राम की गली में तुम जाना लिरिक्स (Shri Ram Ki Gali Mein Tum Jana Lyrics)
श्री राम की गली में तुम जाना वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,
उनके तन में है राम, उनके मन में है राम,
अपनी आँखों से देखे वो कण कण में राम…
श्री राम का वो हो गया दीवाना,
श्री राम का वो हो गया दीवाना,
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना,
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना…
ऐसा राम जी से जोड़ लिया नाता,
जब भी देखो उन्ही के गुण गाता,
श्री राम के चरण में ठिकाना,
श्री राम के चरण में ठिकाना,
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना,
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना…
उनसे कहना राम राम वो कहेंगे राम राम,
कुछ भी सुनते नहीं बस सुनेंगे राम राम,
महामंत्र हे ये भूल नहीं जाना,
महामंत्र हे ये भूल नहीं जाना,
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली, में तुम जाना,
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना…
इतनी भक्ति वो बनवारी करने लगे,
उनके सीने में राम सिया रहने लगे,
इस कहानी को जानता जमाना,
इस कहानी को जानता जमाना,
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली, में तुम जाना,
वंहा नाचते मिलेंगे हनुमाना…
!! Shri Ram Ki Gali Mein Tum Jana Lyrics !!
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
श्री राम की गली में तुम जाना लिरिक्स (Shri Ram Ki Gali Mein Tum Jana Lyrics) वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना, उनके तन में है राम, उनके मन में है राम (Shri Ram Ki Gali Mein Tum Jana Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
