आ लौट के आजा भोलेनाथ लिरिक्स | Aa Laut Ke Aaja Bholenath Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
आ लौट के आजा भोलेनाथ लिरिक्स (Aa Laut Ke Aaja Bholenath Lyrics)

आ लौट के आजा भोलेनाथ लिरिक्स (Aa Laut Ke Aaja Bholenath Lyrics)

आ लौट के आजा भोलेनाथ,
तुझे माँ गौरा बुलाती है,
तेरा सुना पड़ा रे कैलाश,
तुझे माँ गौरा बुलाती है,
आ लौट के आजा, भोलेनाथ,
तुझे माँ गौरा बुलाती है…

अंगो पे विभूति गले में माला,
पहने है शंकर भोला,
तुम हो सबका पालन हार,
तुझे माँ गौरा बुलाती है,
आ लौट के आजा, भोलेनाथ,
तुझे माँ गौरा बुलाती है…

माथे पे चंदा जटा में गंगा,
जटा से बहती धारा,
सबका करता तू बेडा पार,
तुझे माँ गौरा बुलाती है,
आ लौट के आजा, भोलेनाथ,
तुझे माँ गौरा बुलाती है…

हाथो में डमरू पास में त्रिशूल,
नंदी पे करता सवारी,
सबका तू है पालनहार,
तुझे माँ गौरा बुलाती है,
आ लौट के आजा, भोलेनाथ,
तुझे माँ गौरा बुलाती है…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
भोला मस्त मलंग लिरिक्सचंदा सा मुखड़ा ब्राइट मस्तक पे
शिव शिव शंकरा लिरिक्सचंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स
जाना पड़ेगा शमशान लिरिक्सभोला शिव शंकर है नाचता लिरिक्स
मेरे बाबा मेरे बाबा लिरिक्सनमो नमो जी शंकरा लिरिक्स
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: