चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स | Chanda Sar Par Hai Jinke Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स (Chanda Sar Par Hai Jinke Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स (Chanda Sar Par Hai Jinke Lyrics)

चंदा सिर पर है जिनके कानो में कुण्डल चमके,
सर्पो की माल गले में, गंगा है जटा में जिनके,
ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है…

मेरे भोले भंडारी की, नंदी पे सवारी,
नंदी की सवारी, लागे हमको प्यारी,
भस्मी रमी है तन पे, हाथों में डमरू जिनके,
बाघम्बर छाल कमर पे, त्रिशूल है हाथ में जिनके,
ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है…

जब जब ये आँखे खोले, तो धरती अम्बर डोले,
देव तो क्या ब्रम्हांड भी, जय शिव शंकर बोले,
मुखड़े पर तेज है दमके, एक नेत्र ललाट पे जिनके,
रुद्राक्ष भुजंग पे धारे, तिहुँ लोक है चर्चे जिनके,
ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है…

गौरा शंकर की जोड़ी, कितनी सुन्दर लागे,
इनके दर्शन से, भाग्य हमारे जागे,
गुण गाता जग ये जिनके, हम भी दीवाने उनके,
जो भोले भाले मन के, हृदय में प्रेम जिनके,
ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है…

चंदा सिर पर है जिनके, कानो में कुण्डल चमके,
सर्पो की माल गले में, गंगा है जटा में जिनके,
ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
जाना पड़ेगा शमशान लिरिक्सभोला शिव शंकर है नाचता लिरिक्स
मेरे बाबा मेरे बाबा लिरिक्सनमो नमो जी शंकरा लिरिक्स
ना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकारघोट के भांग पिला दे लिरिक्स
जय जय महाकाल की कालो केकोतवाल काशी के भैरव नाथ हमारे

चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स (Chanda Sar Par Hai Jinke Lyrics) -: चंदा सिर पर है, जिनके कानो में कुण्डल चमके, सर्पो की माल गले में गंगा है जटा में जिनके (Chanda Sar Par Hai Jinke Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स (Chanda Sar Par Hai Jinke Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: