भोला मस्त मलंग लिरिक्स | Bhola Mast Malang Lyrics – Hansraj Raghuwanshi

भजन को शेयर जरूर करें-:

भोला मस्त मलंग लिरिक्स (Bhola Mast Malang Lyrics – Hansraj Raghuwanshi), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

भोला मस्त मलंग लिरिक्स (Bhola Mast Malang Lyrics - Hansraj Raghuwanshi)

भोला मस्त मलंग लिरिक्स (Bhola Mast Malang Lyrics – Hansraj Raghuwanshi)

महलों की रानी राजकुमारी क्यूँ बंध गई तेरे संग,
तू भोला मस्त मलंग, भोला मस्त, मलंग…

भोला मस्त, मलंग अड़ियो,
गौरा हो गयी तंग अड़ियो,
तेरा भोला मस्त, मलंग अड़ियो,
गौरा हो गयी तंग अड़ियो,
युगों युगों से तेरी मेरी कहानी,
तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी,
क्यों ना रंगू मैं तेरे रंग,
तू भोला मस्त मलंग,
भोला मस्त, मलंग…

गौरा ने बीज लई हरी हरी मेहन्दी,
मेरे भोले ने बीज लई भंग अड़ियो,
गौरा हो गयी तंग अड़ियो,
तू पीवे भोले भाँग धतूरा,
संग तूने बिठाया झुंड भूतों का पूरा,
वो हो गयी रे यूं तंग,
तू भोला मस्त मलंग,
भोला मस्त, मलंग, भोला मस्त, मलंग,
गौरा दी उग गयी हरी हरी मेहंदी…

मेरे भोले दी उग गयी भंग अड़ियो,
गौरा हो गयी तंग अड़ियो,
सबको तू देवे महल बनारे,
मुझकों बिठाया कैलाशों के किनारें,
जाने ना दिल की तू उमंग,
भोला मस्त, मलंग…

गौरा ने तोड़ लई हरी हरी मेहंदी,
मेरे भोले ने तोड़ लई भंग अड़ियो,
गौरा हो गयी तंग अड़ियो,
मैं ओडु भोले सालो दो साले,
तू ओड़े भोले मृग की छालें,
मुझको ना भावे तेरा ढंग….

तू भोला, मस्त मलंग, भोला मस्त, मलंग…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
चंदा सा मुखड़ा ब्राइट मस्तक पेशिव शिव शंकरा लिरिक्स
चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्सजाना पड़ेगा शमशान लिरिक्स
भोला शिव शंकर है नाचता लिरिक्समेरे बाबा मेरे बाबा लिरिक्स
Shiv Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: