फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया लिरिक्स (Faad Seena Dikhaya Maza Aa Gaya Lyrics)
राम दरबार में छोटी सी बात पर,
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया,
देखकर ये नज़ारा चकित रह गए,
राम दर्शन कराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…
वीर एक एक कर मोती फेंकन लगे,
राम सीता की मूरत वो देखन लगे,
ना मिली उसमे मूरत सिया राम की,
हार तुमने बिखराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…
बात चुभ सी गई जो विभीषण कही,
वीर बजरंगी से ना सही वो गई,
राम का नाम ले सीना चीर दिया,
साथ सीता का पाया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…
सारी दुनियां में ना भक्त ऎसा हुआ,
राम की धुन में हनुमान मस्त हुआ,
देखि भक्ति ना ऐसी ये राहुल कहीं,
गिरी सर को झुकाया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…
राम दरबार में छोटी सी बात पर,
फाड़ सीना दिखाया मज़ा आ गया,
देखकर ये नजारा चकित रह गए,
राम दर्शन कराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
बजरंगी लाये खबरिया राम आये नगरिया | अंजनी के लाल हनुमान आज मेरी |
सीता जी का सिंदूर चुरा लिया रे | दुनिया दीवानी सालासर धाम की |
राम का प्यारा हनुमान लिरिक्स | सबकी नैया पार लगाए बजरंगी |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in