राम का प्यारा हनुमान लिरिक्स (Ram Ka Pyara Hanuman Lyrics)
सिया वर रामचंद्र की जय,
महाबली हनुमान की जय,
राम लखना जानकी जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो हनुमान की जय बोलो हनुमान की…
श्री राम की सेवा में रहे देखो आठों याम,
ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम…
श्री राम का प्यारा है ये सीता का दुलारा,
इसने हर एक सांस पे सियाराम उच्चारा,
सेवक है ये अनोखा जो करता नहीं आराम,
ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम…
सागर को लांघना हो या लंका को जलाना,
पर्वत को उठाना हो या लक्ष्मण को बचाना,
पल में मिटा दी मुश्किलें जितनी भी थी तमाम,
ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
सबकी नैया पार लगाए बजरंगी | हनुमान तुमको नमन लिरिक्स |
राम जी का करते गुणगान है | अरे बाला जी का देखो लगाया रे मेला |
संकट काट रहे मेरे बाला जी | अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in