दुनिया दीवानी सालासर धाम की लिरिक्स | Duniya Diwani Salasar Dham Ki Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

दुनिया दीवानी सालासर धाम की लिरिक्स (Duniya Diwani Salasar Dham Ki Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

दुनिया दीवानी सालासर धाम की लिरिक्स (Duniya Diwani Salasar Dham Ki Lyrics)

आओ सब महिमा गाये मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की…

राम नाम का बड़ा व्यापारी सेठों का है सेठ,
जब चाहे ये मौज बना दे काश्तों को दे मे,
कश्तों को दे मेट कराता ना आने कृपा है राम की…

करता न देर इनसे कृपा है राम की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की,
सालासर धाम की सालासर धाम की…

अठों पहाड़ चौबिसो घंटे राम नाम गुण गटा,
राम नाम गुण गाता सारे काम करे आसन है,
राम से सिद्ध नाटा राम से सिद्ध नाटा,
हीरा में राम समे संग माता जानकी,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की…

इनकी महर का किस पता है,
कब किस पर हो जाए कब किस पर हो जाए,
इसि अस विश्वास पे दुनिया,
तेरे दार पे ऐ तेरे दार पे ऐ,
बाबा ने बदली किस्मत देखो ‘बलराम’ की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की…

आओ सब महिमा गाये मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी गई सालासर धाम की…
Duniya Diwani Salasar Dham Ki Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
राम का प्यारा हनुमान लिरिक्ससबकी नैया पार लगाए बजरंगी
हनुमान तुमको नमन लिरिक्सराम जी का करते गुणगान है
अरे बाला जी का देखो लगाया रेसंकट काट रहे मेरे बाला जी
अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवालाबाबा जेब मेरी है खाली मैं कैसे दर
हनुमान जी मिलेंगे राम राम बोलकब लोगे हमारी खबरिया बजरंगबली

दुनिया दीवानी सालासर धाम की लिरिक्स (Duniya Diwani Salasar Dham Ki Lyrics) -: आओ सब महिमा गाये मिल के हनुमान की, दुनिया दीवानी सालासर धाम की (Duniya Diwani Salasar Dham Ki Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: