जिंदगी जीना सिखला दिया लिरिक्स (Zindagi Jeena Sikhla Diya Lyrics) -: फर्क ओरो में तुझे में है क्या सँवारे मुझको बतला दिया, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

जिंदगी जीना सिखला दिया लिरिक्स (Zindagi Jeena Sikhla Diya Lyrics)
बंदगी में तेरी सँवारे जिंदगी जीना सिखला दिया,
फर्क ओरो में तुझे में है क्या सँवारे मुझको बतला दिया…
कर दिए दिल के टुकड़े हज़ार जिसपे विशवाश था बेशुमार,
जब से आया शरण तेरी प्यार तुझसे मिला है अपार,
इक तुझे छोड़ कर सब मतलबी सँवारे तूने दिखला दिया,
फर्क ओरो में तुझे में है क्या सँवारे मुझको बतला दिया…
चोट दिल की दिखाई तुझे हाले दिल जो सुनाया तुझे,
भूल कर मेरी भूलो को तू दास अपना बनाया मुझे,
माफ़ करता नहीं गलतियां बात तुमने ये झुठला दिया,
फर्क ओरो में तुझे में है क्या सँवारे मुझको बतला दिया…
खाटू वाले मुझे दुनिया ने नाम से पहचान दी,
तूने खुशियों की सौगात दे मेरे होठो पे मुस्कान दी,
तूने कुंदन को श्याम धनी प्यार से अपने नेहला दिया,
फर्क ओरो में तुझे में है क्या सँवारे मुझको बतला दिया…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
जिंदगी जीना सिखला दिया लिरिक्स (Zindagi Jeena Sikhla Diya Lyrics) -: फर्क ओरो में तुझे में है क्या सँवारे मुझको बतला दिया (Zindagi Jeena Sikhla Diya Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !