मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो लिरिक्स (Mujhe Mere Shyam Sahara De Do Lyrics) -: मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो लिरिक्स (Mujhe Mere Shyam Sahara De Do Lyrics)
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो,
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो,
मेरी नैया ना डूब पायेगी,
अपनी नजरो का मुझे एक इशारा दे दो…
सारे ज़माने में चर्चा तेरी,
सब पे रहे बाबा किरपा तेरी,
छूटे कभी न चौखट तेरी…
तू अगर साथ है डर की क्या बात है,
कहीं मुझसे रूठ ना जाना,
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो…
सारे ज़माने से हारा हूँ मैं,
तकदीर का बाबा मारा हूँ मैं,
देख मुझे बेसहारा हूँ मैं,
तेरा साथ मिलें मेरी नाँव चले…
कभी तू भी छोड़ ना जाना,
मुझे तेरे नाम की दौलत दे दो,
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो…
खुशियों से भर दो झोली मेरी,
देखेगी दुनियाँ किरपा तेरी,
बोलूँगी सबको बात खरी,
जो भी हार गया, वो ही पार गया…
तेरे गोविन्द ने है माना,
कहे निशा हमें शरण ले लो,
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
ऊरे आजा वे श्याम निक्केया | भक्तो के घर खाटू श्याम आया |
मेरी चुनर पे रंग मत डाल | हम धूम मचाने आ गए लिरिक्स |
बीच भँवर में नाव है अटकी | राणा जी तेरे महलों में आग |
तेरी झोली भर दे सांवरिया | राधे आ जाओ पास हमारे |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो लिरिक्स (Mujhe Mere Shyam Sahara De Do Lyrics) -: मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो, मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !