ये रूप भोलेनाथ का निराला लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
ये रूप भोलेनाथ का निराला लिरिक्स (Ye Roop Bholenath Ka Nirala Lyrics)

ये रूप भोलेनाथ का निराला लिरिक्स

ये रूप भोलेनाथ का निराला मेरे नाथ का,
ये तीन तीन नैना नैना त्रिलोकी नाथ के,
प्यारे है भोले नाथ के…

रखते है ध्यान शिव तो सारे संसार का,
कैसे चुकाये ऋण हम इनके उपकार का,
जो मांगे याहा प्यार से मिलेगा भण्डार से,
ये तीन तीन नैना नैना त्रिलोकी नाथ के,
प्यारे है भोले नाथ के…

क्या मैं बताऊ ढंग अब करुणा निदान का,
असुरो को भी दे देते तोफा वरदान का,
भगत खुश हाल है ये शिव का कमाल है,
दीवाना भोले नाथ का भगत वेद नाथ का…

करे इशनान भोले जल और दूध से,
करे शृंगार ये तो राख भभूत से,
काम बेमिलसाल है अनोखे महाकाल है,
ये तीन तीन नैना नैना त्रिलोकी नाथ के,
प्यारे है भोले नाथ के…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
कैसे मैं शिव को मनाऊ लिरिक्सतू लायक तो बन बन्दे लिरिक्स
ओ भोले जी न करना तुम इनकारमेरा नमन करो स्वीकार लिरिक्स
शिव पूजा में मन लीन रहे लिरिक्ससंकट का नजारा है अब तू ही सहारा
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: