ओ भोले जी न करना तुम इनकार लिरिक्स (O Bhole Ji Na Karna Tum Inkar Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
ओ भोले जी न करना तुम इनकार लिरिक्स (O Bhole Ji Na Karna Tum Inkar Lyrics)
सावन के मेले में मैं इस बात जाउंगी,
डुबकी लगा के भोले हरिद्वार नेहलाऊगी,
ओ भोले जी न करना तुम इनकार…
अब यो डमरू वाले हम को ऐसे न तरसाओ,
वादा किया पिछले सावन वाधा तुम निभाओ,
गंगा जी में डुबकी भोले जाके लगाऊगी,
ओ भोले जी न करना तुम इनकार…
ना घोटू मैं भांग चाहे जितना जोर लगाना लेना,
पड़ गए छाले हाथो में अब मिक्सी मूल मंगा लेना,
तीन लोक के स्वामी सुन ले पीहर जाऊगी,
ओ भोले जी, न करना तुम इनकार…
मान गया इब बात गोरा अपने पीहर मत जावे,
बिन तेरे मेरा जी न लागे जो रे गोरा मत आवे,
करदे माफ़ तू मने भोले अब न सताऊगी,
ओ भोले जी, न करना तुम इनकार…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
ओ भोले जी न करना तुम इनकार लिरिक्स (O Bhole Ji Na Karna Tum Inkar Lyrics) -: सावन के मेले में मैं इस बात जाउंगी, डुबकी लगा के भोले हरिद्वार नेहलाऊगी (O Bhole Ji Na Karna Tum Inkar Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
