तू लायक तो बन बन्दे लिरिक्स (Tu Layak To Ban Bande Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
तू लायक तो बन बन्दे लिरिक्स (Tu Layak To Ban Bande Lyrics)
इनसे बनाकर भेजा जिसने इंसानियत ही देखेगा तेरी,
आँखे मूँद के बैठा है पर नज़ारे है नहीं फेरी,
हैसियत वो देखे ना तू दिल ना छोटा कर,
भरी सोने के थाली कहा रखे जो फिरता बिन झोली…
भोले के धर पे तू खाली ही चल दे,
देगा वो भर के तू लायक तो बन बन्दे,
तू लायक तो बन बन्दे…
ये रात बीत है जानी ये दिन भी ढल है जाना,
सुख और दुःख है दोनों आना जाना,
डेरा है यहाँ दो दिन का कहा कल ठिकाना…
जो मिलना है रब से तो नज़ारे मिला सको,
गले वो लागले गले वो लागले,
ऐसे करम हो ऐसे करम हो ऐसे करम हो तेरे,
नेकी पर चलना बन्दे और रखना भरोसा बन्दे…
बन्दे भोले के धर पे तू खाली ही चल दे,
देगा वो भर के तू लायक तो बन बन्दे,
तू लायक, तो बन बन्दे…
नेकी पर चलना बन्दे और रखना भरोसा बन्दे,
तेरी कर्मा भूमि का नायक तो बन बन्दे,
तू लायक, तो बन बन्दे…
बन्दे भोले के धर पे तू खाली ही चल दे,
देगा वो भर के तू लायक तो बन बन्दे,
तू लायक, तो बन बन्दे…
देने वाला ना पूछे क्या है लाया तू पूछे न,
क्या काम फिर आया क्यों,
तन मैला कपडा ना देखेगा,
पर दिल झाकेगए जरूर पत्थर बसा भगवान,
चेहरों में इंसान ढूंढ लेता है…
बन्दे भोले के धर पे तू खाली ही चल दे,
देगा वो भर के तू लायक, तो बन बन्दे,
तू लायक, तो बन बन्दे…
!! Tu Layak To Ban Bande Lyrics !!
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
तू लायक तो बन बन्दे लिरिक्स (Tu Layak To Ban Bande Lyrics) -: भोले के धर पे तू खाली ही चल दे, देगा वो भर के (Tu Layak To Ban Bande Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
