वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ | Wo Hai Kitni Deendayal Sakhi Tujhe Kya Batlaun Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ (Wo Hai Kitni Deendayal Sakhi Tujhe Kya Batlaun Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ (Wo Hai Kitni Deendayal Sakhi Tujhe Kya Batlaun Lyrics)

दोहा
कोई कमी नही है दर मैया के जाके देख,
देगी तुझे दर्शन मैया तू सर को झुका के देख,
अगर आजमाना है तो आजमा के देख,
पल भर में भरेगी झोली तू झोली फेला के देख…

वो है जग से बेमिसाल सखी, माँ शेरोवली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ…

जो सच्चे दिल से, द्वार मैया के जाता है,
वो मुँह माँगा वर, जग-जननी से पाता है,
फिर रहे ना वो, कंगाल सखी, हो जाए मालामाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ…

माँ पल-पल करती, अपने भगत की रखवाली,
दुख रोग हरे, एक पल में माँ शेरोवली,
करे पूरे सभी सवाल सखी,
बस मन से भरम निकाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीन-दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ…

माँ भर दे खाली गोद, की आँगन भर देवे,
खुशियो के लगा दे ढेर, सुहागन कर देवे,
माँओ को देती लाल सखी,
रहने दे ना कोई मलाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीन-दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ…

हर कमी करे पूरी, माँ अपने प्यारो की,
लंबी है कहानी, मैया के उपकरों की,
देती है मुसीबत टाल सखी,
कहा जाए ना सारा हाल सखी,
री तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीन-दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ…

वो है जग से बेमिसाल सखी,
माँ शेरोवली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीन-दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ…
Wo Hai Kitni Deendayal Sakhi Tujhe Kya Batlaun Lyrics

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)
आये नवरात्रे माता के लिरिक्सचरणों में रखना मैया जी लिरिक्स
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारातू दुर्गा मैया है भवानी काली है
मेरी मैया के दर पे आज भंगड़ा भजशेरावाली का लगा दरबार आज मोरे
सुनो सुनो एक कहानी सुनोकैसे कह दू मैया तेरा उपकार नहीं
मेरी अंखियों के सामने ही रहनाजगजननी जगदम्बे माँ के जो मन से

वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ (Wo Hai Kitni Deendayal Sakhi Tujhe Kya Batlaun Lyrics) -: वो है जग से बेमिसाल सखी माँ शेरोवली कमाल सखी, वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ (Wo Hai Kitni Deendayal Sakhi Tujhe Kya Batlaun Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: