चरणों में रखना मैया जी लिरिक्स | Charno Mein Rakhna Maiya Ji Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

चरणों में रखना मैया जी लिरिक्स (Charno Mein Rakhna Maiya Ji Lyrics) -: चरणों में रखना मैया जी मुझे चरणों में रखना, अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ (Charno Mein Rakhna Maiya Ji Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

चरणों में रखना मैया जी लिरिक्स (Charno Mein Rakhna Maiya Ji Lyrics)

चरणों में रखना मैया जी,
मुझे चरणों में रखना,
चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना.. माँ…

ओ.. अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ…

चरणों में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना.. माँ..
चरणों में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना…

गहरी नदिया नाव पुराणी,
हाथो से पतवार छुट गयी,
संगी साथी मोड़ गए मुंह,
माथे लिखी लकीर रूठ गयी,
तुही खिवैय्या, तू ही किनारा है माँ,
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ…

चरणों में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना..माँ
चरणों में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना…

बन के सवाली ये जग सारा,
पाता है तुझसे नजराने,
मै क्या बोलू मुझ से ज्यादा,
मेरे मन की माँ तू जाने,
ओ भूल क्या हुई जो यूँ बिसारा माँ,
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ…

चरणों में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना..माँ
चरणों में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना…

भरे हुए भंडार माँ तेरे,
मेरी खाली झोली भरदे,
ताने देगी दुनिया सारी,
ये भक्त लौट गया जो ये डर से,
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ,
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ…

चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना..माँ,
चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना…

ओ.. अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
हां… अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ…
Charno Mein Rakhna Maiya Ji Lyrics

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारातू दुर्गा मैया है भवानी काली है
मेरी मैया के दर पे आज भंगड़ा भजशेरावाली का लगा दरबार आज मोरे
सुनो सुनो एक कहानी सुनोकैसे कह दू मैया तेरा उपकार नहीं
मेरी अंखियों के सामने ही रहनाजगजननी जगदम्बे माँ के जो मन से
मेरे घर आना भवानी फूलों मेंसाँसों का एक तारा बोले जय माता

चरणों में रखना मैया जी लिरिक्स (Charno Mein Rakhna Maiya Ji Lyrics) -: चरणों में रखना मैया जी मुझे चरणों में रखना, अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ (Charno Mein Rakhna Maiya Ji Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: