मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स | Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स (Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स (Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics)

मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स (Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics)

मेरी अंखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे,
मेरी अंखियों के सामने…

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के,
मेरी अखियों के सामने…

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ,
मेरी अखियों के सामने…

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना,
मेरी अखियों के सामने…

तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली,
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे,
मेरी अखियों के सामने…

तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये॥
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे,
मेरी अखियों के सामने…

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी॥
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे…

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे,
मेरी अखियों के सामने…
Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
जगजननी जगदम्बे माँ के जो मन सेमेरे घर आना भवानी फूलों में चलकर
साँसों का एक तारा बोले जय माता दीचली आ शेरावाली लिरिक्स
हे देशनोक री करणी माता घाणी खम्मातेरा नाम जपे हम सुखी रहे लिरिक्स
अस्सी तेरे तेरे तेरे तेरे झंडेवालीमैया तेरी आरती से अंधेरा टले
मईया के पावन चरणों में है अनमोलपैरा दे विच घुंघरू पा के दर ते नचदा

मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स (Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics) -: मेरी अंखियों के सामने ही रहना माँ शेरों वाली जगदम्बे (Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: