कैसे कह दू मैया तेरा उपकार नहीं लिरिक्स | Kaise Keh Du Maiya Tera Upkar Nahi Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

कैसे कह दू मैया तेरा उपकार नहीं लिरिक्स (Kaise Keh Du Maiya Tera Upkar Nahi Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

कैसे कह दू मैया तेरा उपकार नहीं लिरिक्स (Kaise Keh Du Maiya Tera Upkar Nahi Lyrics)

कैसे कह दू मैया तेरा उपकार नहीं लिरिक्स (Kaise Keh Du Maiya Tera Upkar Nahi Lyrics)

कैसे कह दू मैया तेरा उपकार नहीं,
कैसे कह दू तुमको माँ हमसे प्यार नही,
मैं ये कैसे कह दू मैया तुमने किया नही हमसे कभी दुलार नही,
कैसे कह दू मैया…

हम निर्बल निर्धन है माता तुम हम सबकी भाग्विधता,
मैं ये कैसे कह दू मैया हम बचो पर तेरा माँ उपकार नही
कैसे कह दू मैया…

हम है मोती तुम हो धागा तुमसे जीवन हुआ सुबागा,
मैं ये कैसे कह दू मैया तुमने कभी हमारी सुनी पुकार नही,
कैसे कह दू तुमको हमसे प्यार नही…

दता जैसे लाखो तारे मुज जैसे तुमको निहारे,
मैं ये कैसे कह दू मैया हम भगतो पर तुमने किया विचार नही,
कैसे कह दू तुमको हमसे प्यार नही…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
मेरी अंखियों के सामने ही रहनाजगजननी जगदम्बे माँ के जो मन से
मेरे घर आना भवानी फूलों में चलकरसाँसों का एक तारा बोले जय माता दी
चली आ शेरावाली लिरिक्सहे देशनोक री करणी माता घाणी खम्मा
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे लिरिक्सअस्सी तेरे तेरे तेरे तेरे झंडेवाली
मैया तेरी आरती से अंधेरा टलेमईया के पावन चरणों में है अनमोल

कैसे कह दू मैया तेरा उपकार नहीं लिरिक्स (Kaise Keh Du Maiya Tera Upkar Nahi Lyrics) -: कैसे कह दू मैया तेरा उपकार नही, कैसे कह दू तुमको माँ हमसे प्यार नही (Kaise Keh Du Maiya Tera Upkar Nahi Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: