साँसों का एक तारा बोले जय माता दी | Saanson Ka ek Tara Bole Jai Mata Di Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

साँसों का एक तारा बोले जय माता दी (Saanson Ka ek Tara Bole Jai Mata Di Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

साँसों का एक तारा बोले जय माता दी (Saanson Ka ek Tara Bole Jai Mata Di Lyrics)

साँसों का एक तारा बोले जय माता दी (Saanson Ka ek Tara Bole Jai Mata Di Lyrics)

साँसों का एक तारा बोले जय माता दी,
मस्ती में जग सारा बोले जय माता दी,
सूरज चंदा लाखो तारे द्वार तुम्हारे झुकते सारे,
हर कोई जैकारा बोले जय माता की जय माता की,
साँसों का एक तारा बोले जय माता दी…

सोये भाग जगाने वाली बिगड़ी बात बनाने वाली,
सूखे फूल खिलाने वाली माँ आंबे,
ठंडी शीत गुफाओं वाली दया से भरी निगाहो वाली,
अद्भुत आठ बुजाओ वाली माँ आंबे,
ज्योति का उजियारा बोले जय माता की जय माता की,
साँसों का एक-तारा बोले जय माता दी…

अकबर जिसके द्वार पे आया और सोने का छतर चडाया,
महा दयालु है महामाया माँ आंबे,
भगत जनों को तारने वाली दुष्ट जनों को मारने वाली,
बिगड़े काज सवारने वाली माँ आंबे,
गंगा की रस धारा बोले जय माता की जय माता की,
साँसों का एक-तारा बोले जय माता दी…

जिसकी धरती जिसका अम्बर जिसकी रचना सात समन्दर,
वसी हु कण कण के अन्दर माँ आंबे,
जिसकी है ये धुप और छाया जिसने ये भ्र्मांड रचाया,
मौज में आके पलटे काया माँ आंबे,
भगती का बंजारा बोले जय माता की जय माता की,
साँसों का इकतारा, बोले जय माता दी…
Saanson Ka ek Tara Bole Jai Mata Di Lyrics

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)
चली आ शेरावाली लिरिक्सहे देशनोक री करणी माता
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे लिरिक्सअस्सी तेरे तेरे तेरे तेरे झंडेवाली
मैया तेरी आरती से अंधेरा टलेमईया के पावन चरणों में है अनमोल
पैरा दे विच घुंघरू पा के दर तेप्यारा सजाया तेरा द्वार माँ लिरिक्स
एक जगदम्बा तेरा सहारा लिरिक्सतेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा

साँसों का एक तारा बोले जय माता दी (Saanson Ka ek Tara Bole Jai Mata Di Lyrics) -: साँसों का,एकतारा बोले जय माता दी, मस्ती में जग सारा बोले जय माता दी (Saanson Ka ek Tara Bole Jai Mata Di Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: