तेरा नाम जपे हम सुखी रहे लिरिक्स (Tera Naam Jape Hum Sukhi Rahe Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

तेरा नाम जपे हम सुखी रहे लिरिक्स (Tera Naam Jape Hum Sukhi Rahe Lyrics)
माँ की आरती गाने वाला दुःख से मुक्ति पायेगा,
इक न इक दिन उसको माँ का दर्शन भी हो जाएगा,
जय शेरावाली माँ जय मेहरवाली माँ तू रखे सबका ध्यान,
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे दे हम को ये वरदान…
प्राण दिए है तूने हमको तेरे है आधार,
आती जाती सांसो पर है तेरा ही अधिकार,
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे दे हम को ये वरदान…
हम तेरा परिवार है मैया तू जगजनी माँ है,
तेरे जैसी दया की मूरत कोई ओर कहा है
तेरा नाम जपे, हम सुखी रहे दे हम को ये वरदान…
हे सबके दुःख अपनी झोली में डाल के सुख बांटे,
फूल बिछा देती है चुन कर राहो के तू कांटे,
तेरा नाम जपे, हम सुखी रहे दे हम को ये वरदान…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
Devi Maa Bhajan Tera Naam Jape Hum Sukhi Rahe Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in