वो पवन पुत्र बजरंगबली हनुमान कहलाते लिरिक्स
जो राम नाम की बूटी पिला के मस्त बनाते,
वो पवन पुत्र बजरंगबली हनुमान कहलाते,
ये संकट हरने वाले है ये भक्तो के रख वाले है,
संकट मोचन कहलाते वो पवन पुत्र बजरंग बलि हनुमान कहलाते…
मेहंदीपुर और सालासर में बजरंगी धाम तुम्हारा है,
बूत प्रेत कामपे तुमसे ऐसा नाम तुम्हारा है,
तुम दुखड़े सब के हरते हो भक्तो की रक्षा करते हो,
कभी अर्जी ना ठुकराते वो पवन पुत्र बजरंगबली हनुमान कहलाते…
हो वीरो के हो वीर तुम्ही तेरे नाम डंका बाजे,
एक हाथ में लाल ध्वजा दूजे में गदा विराजे,
लंका को तुमने जलाया था अक्षय को मार गिराया था,
सीता से राम मिलाते वो पवन पुत्र बजरंग बली हनुमान कहलाते…
दुःख का बादल जब कभी भी श्री राम प्रभु पर आया,
चिंता मिटने राम की हनुमान था दोरा आया,
संजीवन बूटी लाये थे लक्षमण के प्राण बचाए थे,
रघुवर के मन को बाहते वो पवन पुत्र, बजरंग बली हनुमान कहलाते…
रणजीत राजा पे भी बाबा तुम किरपा अपनी करदो,
भूल हुई मुझसे जो भी अप्राद शमा सब करदो,
अंग संग बाबा मेरे रहना तुमसे है यही मेरा कहना,
सब बिगड़ी बात बनाते वो पवन पुत्र, बजरंग बली हनुमान कहलाते…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
मेरे बाबा तुझे चढ़ गया कैसा खुमार | मेरे बालाजी महाराज लिरिक्स |
हृदय हनुमान जी का अवध का धाम | जब पहुंचे हनुमत लंका लिरिक्स |
बालाजी दरबार पर भरोसा होना | राम भक्त हनुमान लिरिक्स |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in