हृदय हनुमान जी का अवध का धाम है (Hriday Hanuman Ji Ka Awadh Ka Dham Hai Lyrics) -: जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

हृदय हनुमान जी का अवध का धाम है (Hriday Hanuman Ji Ka Awadh Ka Dham Hai Lyrics)
धन्य अवध सरयू सरित,
धन्य सुबह और शाम,
धन्य अवध जीवन सकल,
धन्य अयोध्या धाम…
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान,
हृदय हनुमान जी का अवध का धाम है,
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान…
राम भक्ति क्या होती सबको बताये थे,
ह्रदय चीर के जग को राम दिखलाये थे,
श्री सीता राम तन पर सजाये थे,
हनुमत की मूरत जहाँ वही चारो धाम है,
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान…
राम नाम मंत्र का अर्थ बतलाये थे,
पत्थरो पे राम लिख कर सेतु को बनाये थे,
सागर पे तेरे पत्थर जग को दिखाए थे,
जपते है हनुमान जिसको तारण वही नाम,
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान…
बने हनुमान मेरे सकल तेज धारी,
अंतर आत्मा में जबसे राम ज्योति जागी,
जिधर मुख करती होती उनकी जय जयकार है,
राम नाम दुपट्टा तन पे आठो याम है,
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
हृदय हनुमान जी का अवध का धाम है,
करते निवास जहाँ श्री सीता राम है,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान,
जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान…
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in
हृदय हनुमान जी का अवध का धाम है (Hriday Hanuman Ji Ka Awadh Ka Dham Hai Lyrics) -: जय राम भक्त हनुमान जय पवन पुत्र हनुमान (Hriday Hanuman Ji Ka Awadh Ka Dham Hai Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !