तेरे चरणों में मै आ गया लिरिक्स (Tere Charno Mein Main Aa Gaya Lyrics) -: हनुमंता कर दो दया तेरे चरणों में मै आ गया, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

तेरे चरणों में मै आ गया लिरिक्स (Tere Charno Mein Main Aa Gaya Lyrics)
तेरे चरणों में मै आ गया,
हनुमंता कर दो दया तेरे चरणों, में मै आ गया,
घबराये मेरा जिया तेरे चरणों, में मै आ गया,
आ गया आ गया तेरे चरणों, में मै आ गया…
हर पल तुझको मै याद करता हु,
कोई नाम आता नही,
तुम्हारे ही दर से फिर भी मेरे सर से,
कोई बोझ लेता नही,
मारा हु मै गम का जन्मो का कर्मो का,
तूने सबको प्यार है दिया,
तेरे चरणों, में मै आ गया…
सुना नाम तेरा होगा काम मेरा,
उम्मीदे लिए आ गया,
कहे हर कोई तुने दुनिया बनायीं,
कसूर मेरा क्या हो गया,
पल पल का मारा हु भक्त मै तुम्हारा हु,
सब को शरण दे दिया,
तेरे चरणों, में मै आ गया…
कहे दास हरदम रखो हाथ सर पर,
बनादो ये बिगड़ी मेरी,
कमी पूरी होगी ये किस्मत खुलेगी,
हो जाये ये मर्जी तेरी,
कैसी कमी है मुझमे ये आंगन में जीवन में,
तूने सबको प्यार है दिया,
तेरे चरणों, में मै आ गया…
हनुमंता करदो दया तेरे, चरणों में मै आ गया,
घबराये मेरा जिया तेरे, चरणों में मै आ गया,
आ गया आ गया तेरे, चरणों में मै आ गया…
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in
तेरे चरणों में मै आ गया लिरिक्स (Tere Charno Mein Main Aa Gaya Lyrics) -: हनुमंता कर दो दया तेरे चरणों में मै आ गया (Tere Charno Mein Main Aa Gaya Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !