उज्जैन नगरी देखो रे भैया लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
Ujjain Nagri Dekho Re Bhaiya Lyrics, उज्जैन नगरी देखो रे भैया लिरिक्स

उज्जैन नगरी देखो रे भैया लिरिक्स

उज्जैन नगरी देखो रे भैया,
देवो से भरपूर है, महाकाल के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…

आगे आगे रामघाट और,
पास में भूखी माता है,
गढ़ कालीका नगर कोट की,
आरती हर कोई गाता है,
गोपाल मंदिर बीच में पूजा,
होती रोज जरूर है, महाकाल के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…

आस पास में शिप्रा बहती,
बीच चामुण्डा महारानी,
हरसिद्धि संतोषी माता,
राजा विक्रम थे दानी,
नागादल का दत्त अखाड़ा,
त्रिवेणी से दूर है, महाकाल के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…

देखे दुनिया वाले भोले,
कैसी तेरी माया है,
जो भी तीर्थ करके आया,
अंत मे शिप्रा नहाया है,
ऐसे बाबा जी का सुमिरन,
करना रोज जरूर है,
महाकाल के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…

आस लगाकर भोले शम्भू,
तेरे दर पे आये है,
जो भी देना है वो दे दो,
खाली झोली लाये है,
पास तुम्हारे माल खजाना,
और दौलत भरपूर है,
महाकाल के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…

उज्जैन नगरी देखो रे भैया,
देवो से भरपूर है,
महाकाल के राजा,
शम्भू दुनिया में मशहूर है…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
हिमालय नगरी देखो रे भैयाभंग चढ़ गई बाबा भंग चढ़
दूल्हा बने है शिव शम्भू जीशंकर भोलेनाथ की लीला
तेरा पल पल बीता जाएपार्वती बोली शंकर से
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: