भंग चढ़ गई बाबा भंग चढ़ गई (Bhang Chad Gayi Baba Bhang Chadh Gai) -: बम बम भोले मुझे भंग चढ़ गई, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

भंग चढ़ गई बाबा भंग चढ़ गई (Bhang Chad Gayi Baba Bhang Chadh Gai)
भंग चढ़ गई बाबा भंग चढ़ गई,
बम बम भोले मुझे भंग चढ़ गई,
झूम के नाचू मैं तो झूम के गाउ…
शिव नाम की देखो मुझे भंग चढ़ गई,
भंग चढ़ गई बाबा भंग चढ़ गई,
बम बम भोले मुझे भंग चढ़ गई…
सिर पे जिसके गंग विराजे,
हाथ में डम डम डमरू बाजे,
ऐसा है प्यारा भोला हमारा,
दिल भी जिसपे बल बल जावे…
भोला भाला शंकर हमारा,
अपने शिव से मेरी अख लड़ गई,
भंग चढ़ गई, बाबा भंग चढ़ गई,
बम बम भोले मुझे भंग चढ़ गई…
चारो तरफ शिव नाम का मेला,
लगा है कावड़ियों का वेला,
तर गया है वो प्राणी देखो,
शिव का भगत बन जाये अकेला…
दीवानो में कौन दीवाना मेरे,
शिव की जिस पे नजर पड़ गई,
भंग चढ़ गई, बाबा भंग चढ़ गई,
बम बम भोले मुझे भंग चढ़ गई…
भुत भभूत लगा के शम्भू,
जय गोरा जय नाथ कहलाये,
जिस ने इसकी महिमा जानी,
उसका ये जीवन तर तर जाये…
होके मस्त फकीरा नाचे,
देखो कैसी मुझपे भंग चढ़ गई,
भंग चढ़ गई, बाबा भंग चढ़ गई,
बम बम भोले मुझे भंग चढ़ गई…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
दूल्हा बने है शिव शम्भू जी | शंकर भोलेनाथ की लीला |
तेरा पल पल बीता जाए | पार्वती बोली शंकर से |
सज धज भोले भंडारी आये | कैलाश के निवासी नमो बार |
डरने की क्या बात भोले | चलो शिव शंकर के मंदिर में |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
भंग चढ़ गई बाबा भंग चढ़ गई (Bhang Chad Gayi Baba Bhang Chadh Gai) -: बम बम भोले मुझे भंग चढ़ गई (Bhang Chad Gayi Baba Bhang Chadh Gai), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !