तेरी तरह रघुनंदन का लिरिक्स
तेरी तरह रघुनंदन का कोई ध्यान करके देखे ना,
तेरी तरह रघुनंदन का कोई ध्यान करके देखे ना,
उस परम पिता परमेश्वर का गुणगान करके देखे ना…
प्रभु राम के नाम का प्याला,
प्रभु राम के नाम का प्याला, पान करके देखे ना,
तेरी तरह रघुनंदन का, कोई ध्यान करके देखे ना…
राम नाम गाते थे, राम को ही चाहते थे,
नाम की ही पावन गंग में, डुबकिया लगाते थे,
राम ही अधारा है, राम तेरा प्यारा है,
राम की शरण में, तुमने जीवन गुज़ारा है…
श्री चरणों में तन मन धन कोई,
श्री चरणों में तन मन धन कोई, दान करके देखे ना,
तेरी तरह, रघुनंदन का कोई, ध्यान करके देखे ना,
उस परम पिता परमेश्वर का, गुणगान करके देखे ना…
राम नाम अपना है, जग ये झूठा सपना है,
विकल्पो में जीते है, रूप रंग कल्पना है,
नाम तत्त्व ज्ञान है, साक्षी पुराण है,
पशु के सामान है, वो जिन्हे नहीं ज्ञान है,
ज्ञान ही तो पाना है, ज्ञान ना छुपाना है…
ज्ञान ही तो पाना है, ज्ञान ना छुपाना कोई मान करके देखे ना,
तेरी तरह, रघुनंदन का कोई, ध्यान करके देखे ना,
उस परम पिता परमेश्वर का, गुणगान करके देखे ना,
प्रभु राम के नाम का प्याला,
प्रभु राम के नाम का प्याला, पान करके देखे ना…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
ये माना बालाजी दिलदार तुम | बाबा सुन ले मेरे दिल की पुकार |
सच्ची है तेरी भक्ति हर भक्त | वीरों में महावीर तुम्ही हो लिरिक्स |
हनुमान के सेवक हम है लिरिक्स | प्रमोशन करा दो बालाजी लिरिक्स |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in