सच्ची है तेरी भक्ति हर भक्त बताता है लिरिक्स | Sacchi Hai Teri Bhakti Har Bhakt Batata Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

सच्ची है तेरी भक्ति हर भक्त बताता है लिरिक्स (Sacchi Hai Teri Bhakti Har Bhakt Batata Hai Lyrics) -: रोता हुआ आता है हंसता हुआ जाता है, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

Sacchi Hai Teri Bhakti Har Bhakt Batata Hai Lyrics, सच्ची है तेरी भक्ति हर भक्त बताता है लिरिक्स
Sacchi Hai Teri Bhakti Har Bhakt Batata Hai Lyrics

सच्ची है तेरी भक्ति हर भक्त बताता है लिरिक्स (Sacchi Hai Teri Bhakti Har Bhakt Batata Hai Lyrics)

सच्ची है तेरी भक्ति हर भक्त बताता है,
रोता हुआ आता है हंसता हुआ जाता है…

सच्ची है तेरी शक्ति, हर भक्त बताता है,
तू भक्तों को पल पल संकट से बचाता है…

मुझे हर पल कष्टों ने, आ आ के घेरा था,
मेरे जीवन् में पल पल, दुखों का डेरा था,
मेरे कष्टों को तूने, एक पल मैं काटा है,
सच्ची है तेरी शक्ति, हर भक्त बताता है…

ना नाम तेरा लेता ना काम मेरा बनता,
ना धाम तेरे आता ना भक्त तेरा बनता,
ना दर तेरा मिलता ना सर मेरा झुकता,
सच्ची है तेरी शक्ति, हर भक्त बताता है…

संकटमोचन तेरी कृपा बड़ी भारी है,
दीपक की तो तुमने तकदीर संवारी है,
तेरा नाम जो दिल से ले, उसके तू साथ रहे,
तेरा नाम तो भक्तो की किस्मत की चाबी है…

सच्ची है तेरी शक्ति हर भक्त बताता है,
तू भक्तों को पल पल संकट से बचाता है…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
वीरों में महावीर तुम्ही होहनुमान के सेवक हम है
प्रमोशन करा दो बालाजीहे वीर भक्त बजरंग बली
अंजनी के घर ललना पधारेकहवे तन्ने राम भक्त हनुमान
जैसे जलाई सोने की लंकाराम के रसिया हैं बालाजी हनुमान

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

सच्ची है तेरी भक्ति हर भक्त बताता है लिरिक्स (Sacchi Hai Teri Bhakti Har Bhakt Batata Hai Lyrics) -: रोता हुआ आता है हंसता हुआ जाता है (Sacchi Hai Teri Bhakti Har Bhakt Batata Hai Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: