बाबा सुन ले मेरे दिल की पुकार लिरिक्स (Baba Sun Le Mere Dil Ki Pukar Lyrics) -: मेरे दिल की पुकार तेरे भवन में, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

बाबा सुन ले मेरे दिल की पुकार लिरिक्स (Baba Sun Le Mere Dil Ki Pukar Lyrics)
मेरे दिल की पुकार तेरे भवन में,
दस रूपए की अरदास लगाई से,
बाबा सुन ले मेरे दिल की पुकार…
घना पुराना रोग मेरी काया में,
घाटे वाले लौट गया पाया मैं,
आया तेरी सारे जग में सुनी वड़्याई से,
बाबा सुन ले मेरे दिल की पुकार…
तेरे भवन में आके रोवन ला गया हो,
तेरी ज्योत का मेरे नशा सा छा गया हो,
आजा हो मन बाबा तीखे जा परछाई से,
बाबा सुन ले, मेरे दिल की पुकार…
तेरी ज्योत पे जब भी भोग लगाओ सु,
छोटे छोटे जब दो लाडू खाऊ सु,
दुःख पाउ सु सारे आना टूटे अंगडाई से,
बाबा सुन ले, मेरे दिल की पुकार…
तेरा भगत लाया मने लाया तेरे भवन में हो,
सुनके ने तो बोल चैन पड़ा तन में हो,
मन वे होवे अशोक भगत ने ज्योत जगाई सो,
बाबा सुन ले, मेरे दिल की पुकार…
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
सच्ची है तेरी भक्ति हर भक्त | वीरों में महावीर तुम्ही हो |
हनुमान के सेवक हम है | प्रमोशन करा दो बालाजी |
हे वीर भक्त बजरंग बली | अंजनी के घर ललना पधारे |
कहवे तन्ने राम भक्त हनुमान | जैसे जलाई सोने की लंका |
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in
बाबा सुन ले मेरे दिल की पुकार लिरिक्स (Baba Sun Le Mere Dil Ki Pukar Lyrics) -: मेरे दिल की पुकार तेरे भवन में (Baba Sun Le Mere Dil Ki Pukar Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !