अंजनी के घर ललना पधारे लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
Anjani Ke Ghar Lalna Padhare Lyrics, अंजनी के घर ललना पधारे लिरिक्स

अंजनी के घर ललना पधारे लिरिक्स

बाजे रे शंख और नगाड़े अंजनी के घर ललना पधारे,
ललना पधारे प्यारे बाला पधारे,
बाजे रे शंख और नगाड़े अंजनी के घर ललना पधारे…

शिव ने ले अवतार लीला रचाई,
मैया अंजनी के घर बजती वधाई,
नगरी में नगरी में गूंजे रे जैकारे,
बाजे रे शंख और नगाड़े अंजनी के घर, ललना पधारे…

मैया ने बालक अनोखा है जाया,
वानर सा रूप पयारा सब को लुभाया,
रघुवर का सेवक बना रे,अंजनी के घर, ललना पधारे,
बाजे रे शंख और नगाड़े…

धन्य हुए है गगन और धरा भी ,
हर्षित होते उन्हें पुष्प वर्षा की,
गाओ जी गीत प्यारे प्यारे,अंजनी के घर, ललना पधारे,
बाजे रे शंख और नगाड़े…

आदित भी देखो खुशिया मनावे,
चोखानी भक्तो संग मंगल गावे,
बाला ने दर्शन दियां रे,,अंजनी के घर, ललना पधारे,
बाजे रे शंख और नगाड़े…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
कहवे तन्ने राम भक्त हनुमानजैसे जलाई सोने की लंका
राम के रसिया हैं बालाजी हनुमानबजरंगबली चले आना लिरिक्स
घुमा दे ऐसा घोटा घुमा दे बालाजीबीती आधी रात हनुमान भी ना
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: