बजरंगबली चले आना लिरिक्स | Bajrangbali Chale Aana Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

बजरंगबली चले आना लिरिक्स (Bajrangbali Chale Aana Lyrics) -: मैं धरूं ध्यान तुम्हारा तुम बिगड़ी बना जाना, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

Bajrangbali Chale Aana Lyrics, बजरंगबली चले आना लिरिक्स

बजरंगबली चले आना लिरिक्स (Bajrangbali Chale Aana Lyrics)

विनती मेरी सुनके बजरंगबली चले आना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके बजरंग बली चले आना…

तुमको समझ के अपना मैं मन की बताता हूँ,
सबकी सुनते हो सो अपनी सुनाता हूँ,
सुनने मेरी भी भगवन व्यथा चले आना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके बजरंग बली चले आना…

तुम बिन मेरे हनुमंत मेरा नहीं है कोई सहारा,
जीवन सारा अपना मैंने चरणों में तेरे वारा,
बनके सहारा मेरा सदा साथ निभाना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके बजरंग बली चले आना…

खता क्या हुई मुझसे क्यूं मुझसे है तू रूठा,
तेरी इस बेरुखी से देख दिल है मेरा टूटा,
भूल मेरी आकर बजरंगबली बता जाना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके बजरंग बली चले आना…

आँखों में भरे हैं आंसू मेरे प्रभु तरस खाओ,
करते हो सब पे करुणा मुझ पे भी बरस जाओ,
मेहर करने राजीव पर मेरे नाथ चले आना,
मैं धरूं ध्यान तुम्हारा तुम बिगड़ी बना जाना,
विनती मेरी सुनके बजरंग बली चले आना…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
घुमा दे ऐसा घोटा घुमा देबीती आधी रात हनुमान भी ना
हे हनुमान जी पवन दुलारेनाम ना मुख से छूटे बजरंगी
मेरे खटक लाग गई तेरीबाबा आवेगा मेरा बाला जी
महावीर है नाम तुम्हाराहनुमत का हाथ अपने सर

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

बजरंगबली चले आना लिरिक्स (Bajrangbali Chale Aana Lyrics) -: मैं धरूं ध्यान तुम्हारा तुम बिगड़ी बना जाना (Bajrangbali Chale Aana Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: