नाम ना मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा लिरिक्स | Naam Na Mukh Se Chute Bajrangi Tumhara Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

नाम ना मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा लिरिक्स (Naam Na Mukh Se Chute Bajrangi Tumhara Lyrics) -: हम है तेरे पुजारी हनुमत तू ही इष्ट हमारा, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

Naam Na Mukh Se Chute Bajrangi Tumhara Lyrics, नाम ना मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा लिरिक्स
Naam Na Mukh Se Chute Bajrangi Tumhara Lyrics

नाम ना मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा लिरिक्स (Naam Na Mukh Se Chute Bajrangi Tumhara Lyrics)

नाम ना मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा,
हम है तेरे पुजारी हनुमत तू ही इष्ट हमारा,
नाम ना मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा…

तेरे चरण के धूलि मस्तक सदा लगाए,
तेरे सुमिरन में सदा हम सच्चा सुख पाये,
तेरी याद में हम खोये है सारा जगत विसारा,
नाम ना मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा…

अंजनी माँ के लाला शंकर के अवतारी,
तेरी महिमा देख झुकती दुनिया सारी,
तेरी पला का जब लहराए झूम उठे जग सारा,
नाम ना, मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा…

तेरी याद में रहते निशदिन खोये खोये,
तेरी किरपा हो जाए कभी भी दुःख न होये,
तेरे बिन दुनिया में केवल कोई नहीं हमारा,
नाम ना, मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा…

तेरी भक्ति जो करे मित जाते अंधियारे,
हम पे किरपा कीजिये थामे चरण तुम्हारे,
मन मंदिर में तुम्ही विराजे केवल तुम्हे पुकारा,
नाम ना, मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
मेरे खटक लाग गई तेरीबाबा आवेगा मेरा बाला जी आवेगा
महावीर है नाम तुम्हारा लिरिक्सहनुमत का हाथ अपने सर
तन पे सिंदूरी चोला हाथ में घोटाहनुमत तुझको पुकारे तेरा दास
तेरा भवन भी छोटा पड़ गयासब मंगलमय कर देते हैं

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

नाम ना मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा लिरिक्स (Naam Na Mukh Se Chute Bajrangi Tumhara Lyrics) -: हम है तेरे पुजारी हनुमत तू ही इष्ट हमारा (Naam Na Mukh Se Chute Bajrangi Tumhara Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: