तेरे दर को मैं छोड़ कहां जाऊं मां लिरिक्स (Tere Dar Ko Main Chhod Kahan Jaaun Maa Lyrics) -: दूजा कोई द्वार ना दिखे अपना दुखडा मै किसको सुनाऊँ, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics.

तेरे दर को मैं छोड़ कहां जाऊं मां लिरिक्स (Tere Dar Ko Main Chhod Kahan Jaaun Maa Lyrics)
दोहा
चाहे छुट जाये ज़माना,
या माल-ओ-जर छूटे,
ये महल और अटारी,
या मेरा घर छूटे,
पर कहता है ये लख्खा,
ऐ मेरी माता सब जगत छूटे,
पर तेरा ना द्वार छूटे…
तेरे दर को मैं छोड़ कहां जाऊं मां,
दूजा कोई द्वार ना दिखे,
अपना दुखडा मै किसको सुनाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे…
इक आस मुझे तुमसे है मैया,
टूटे कहीं ना विश्वास मेरा मैया,
तेरे सिवा कहाँ झोली फ़ेलाऊ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे…
तेरे आगे मेने दामन पसारा है,
मुझको ए मैया तेरा ही सहारा है,
कहाँ जाऊँ जहाँ जाके कुछ पाऊ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे…
‘लख्खा’ आया मैया बन के सवाली है,
तेरे दर से गया ना कोई खाली है,
केसे गीत मै निराश होके गाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे…
तेरे दर को मैं छोड़ कहां जाऊं मां,
दूजा कोई द्वार ना दिखे,
अपना दुखडा मै किसको सुनाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
आए तेरे भवन देदे अपनी शरण | ढोल बजे ताल बजे और ताली |
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक | ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार है |
मैया कभी मेरे घर भी आ जाना | कुष्मांडा माता की आरती लिरिक्स |
Devi Maa Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in