ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार है लिरिक्स
जयकारा माँ जगदिया ज्योतावाली का,
बोलिये साचे दरबार की जय…
हो मैया तेरा सोलह सिंगार है,
सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है…
बिंदिया तेरी लाल है,
माँ टीका तेरा लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…
बाली तेरी लाल है,
माँ झुमके तेरे लाल है,
ओ मैया नथनी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…
चूड़ी तेरी लाल है,
माँ मेहँदी तेरी लाल है,
ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…
लहंगा तेरा लाल है,
माँ चोला तेरा लाल है,
ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…
बिछुए तेरे लाल है,
माँ पायल तेरी लाल है,
ओ मैया महावर का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…
हलवा तेरा लाल है,
माँ पूरी तेरी लाल है,
ओ मैया भक्ति का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
मैया कभी मेरे घर भी आ जाना | कुष्मांडा माता की आरती लिरिक्स |
तेरे सदके माता रानिये लिरिक्स | जग जननी माँ ज्योतां वाली लिरिक्स |
सीढ़ी सीढ़ी चढ़ते जाओ लिरिक्स | लाल चोला लाल मेरी माता दा लिरिक्स |
Devi Maa Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in