तेरे सदके माता रानिये लिरिक्स
तेरे सदके माता रानिये सो सुख बरसाए है,
आज तेरे शुभ चरण मेरी कुटियाँ में आये है…
आज छमा चम नाचू गा महारानी तेरे सामने,
बना दिया घर मंदिर मेरा मैया तेरे नाम ने,
प्रीत वाली रीत माँ निभाई तूने प्यार से,
चली आई बंध के मेरी पुकार से…
मैंने बांध के घुंगरू पैरो में ढोली भुलवाये है,
आज तेरे शुभ चरण मेरी कुटियाँ में आये है…
जागे जागे आज मेरी आँखों के नसीब माँ,
तू है मेरे सामने मैं तेरे करीब माँ,
आई खुद चलके दीदार देने दातिए…
देदी बादशाही हमें हम थे गरीब माँ,
बाँट के हलवा पूरी भंडारे कराये है,
आज तेरे शुभ चरण मेरी कुटियाँ में आये है…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
जग जननी माँ ज्योतां वाली लिरिक्स | सीढ़ी सीढ़ी चढ़ते जाओ लिरिक्स |
लाल चोला लाल मेरी माता दा | मैया जागे विच आई ते कमाल हो गई |
मेरी बिगड़ी बनाई माँ शेरावाली ने | तुझको मेरी मैया जब जानू लिरिक्स |
Devi Maa Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in