तेरा भरोसा तेरा सहारा लिरिक्स | Tera Bharosa Tera Sahara Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

तेरा भरोसा तेरा सहारा लिरिक्स (Tera Bharosa Tera Sahara Lyrics) -: प्रभु हाथ जिसका पकडे कभी छूटने ना देते, तेरा भरोसा तेरा सहारा, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

Tera Bharosa Tera Sahara Lyrics, तेरा भरोसा तेरा सहारा लिरिक्स

तेरा भरोसा तेरा सहारा लिरिक्स (Tera Bharosa Tera Sahara Lyrics)

प्रभु हाथ जिसका पकडे कभी छूटने ना देते,
अपने गले लगा कर हर ज़ख्म को है भरते…

नंदू दयालु मोहन भक्तों का रखवाला,
मझधार क्या करेगा मझधार भी किनारा,
जिसको तेरा भरोसा, जिसको तेरा सहारा…

तेरी कृपा से मोहन भक्तों की नाव चलती,
तूफ़ान हो या आंधी उनको तो राह मिलती…

हाज़िर हुआ तू हर पल भक्तों ने जब पुकारा,
मझधार क्या करेगा मझधार भी किनारा,
जिसको तेरा भरोसा, जिसको तेरा सहारा…

होंठों पे नाम तेरा दिल में उमंग तेरी,
अलमस्त सा रहूं मैं छायी तरंग तेरी…

रोशन है काली रातें पाकर तेरा नज़ारा,
मझधार क्या करेगा मझधार भी किनारा,
जिसको तेरा भरोसा, जिसको तेरा सहारा…

प्रभु हाथ जिसका पकडे कभी छूटने ना देते,
अपने गले लगा कर हर ज़ख्म को है भरते…

नंदू दयालु मोहन भक्तों का रखवाला,
मझधार क्या करेगा मझधार भी किनारा,
जिसको तेरा भरोसा, जिसको तेरा सहारा…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
जय हो गिरिराज प्यारे कीगोकुल की हर गली में लिरिक्स
जब भी नैन मूंदो लिरिक्सश्याम सुंदर सा कोई भी सुंदर
हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारेतू रहना सदा मेरे पास सँवारे
पीले पीताम्बर वालेया मैं कहनीरात श्याम सपने में आए

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

तेरा भरोसा तेरा सहारा लिरिक्स (Tera Bharosa Tera Sahara Lyrics) -: प्रभु हाथ जिसका पकडे कभी छूटने ना देते, तेरा भरोसा तेरा सहारा (Tera Bharosa Tera Sahara Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: