हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं | Hum Tumhare The Prabhu Ji Hum Tumhare Hain Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं (Hum Tumhare The Prabhu Ji Hum Tumhare Hain Lyrics) -: हम तुम्हारे ही रहेंगे ओ मेरे प्रीतम, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

Hum Tumhare The Prabhu Ji Hum Tumhare Hain Lyrics, हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं

हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं (Hum Tumhare The Prabhu Ji Hum Tumhare Hain Lyrics)

हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं,
हम तुम्हारे ही रहेंगे ओ मेरे प्रीतम…

तुम्हें छोड़ सुन नन्द दुलारे,
कोई न मीत हमारो,
किस्के दुआरे जाएँ पुकारूँ,
और न कोई सहारो…

अब तो आके बाहाँ पकड़ लो, ओ मेरे प्रीतम,
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं,
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम…

तेरे कारण सब जग छोड़ा,
तुम संग नाता जोड़ा… प्यारे,
एक बार प्रभु बस ये कह दो,
तू मेरा में तेरा … प्यारे…

साँची प्रीत कि रीत निबादो, ओ मेरे प्रीतम,
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं,
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम…

दास कि बिनती सुनलीजो,
ओ व्रिज राज दुलारे,
आखरी आस यही जीवन कि,
पूरण करना प्यारे…

एक बार हृदय से लगालो, ओ मेरे प्रीतम,
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम…

हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें,
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
तू रहना सदा मेरे पास सँवारेपीले पीताम्बर वालेया मैं कहनी आ
रात श्याम सपने में आएतेरी सूरत ने सांवरिया क्या जादू
जपो रे मन श्याम की मालाकन्हैया लेकर असुवन धार
हम हो गए राधा रानी केजरा सर को झुकाओ वासुदेव

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं (Hum Tumhare The Prabhu Ji Hum Tumhare Hain Lyrics) -: हम तुम्हारे ही रहेंगे ओ मेरे प्रीतम (Hum Tumhare The Prabhu Ji Hum Tumhare Hain Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: