रात श्याम सपने में आए लिरिक्स | Raat Shyam Sapne Mein Aaye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
Raat Shyam Sapne Mein Aaye Lyrics, रात श्याम सपने में आए लिरिक्स

रात श्याम सपने में आए लिरिक्स (Raat Shyam Sapne Mein Aaye Lyrics)

रात श्याम सपने में आए,
धाइया पी गये सारा रारा सारा रारा,
रात श्याम, सपने में आए…

जब श्याम मेरी खिड़की खोली,
खिड़की कर गई चर रारा चर रारा,
रात श्याम, सपने में आए…

जब श्याम मेरी बाइया पकड़ी ,
बाइया कर गई करा रारा करा रारा,
रात श्याम, सपने में आए…

जब श्याम मेरो माखन खायो,
मटकी फोड़ी तारा रारा,तारा रारा,
रात श्याम, सपने में आए…

जब श्याम मेरी चुनर झटकी,
चुनर उड़ गई उड़ उड़ उड़ उड़ गई,
चुनर उड़ गई फर राराफर रारा,
रात श्याम, सपने में आए…

चंद्रा सखी भज बाल कृष्णा छवि,
भव से तर जाए तारा रारा…तारा रारा…
रात श्याम, सपने में आए…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
तेरी सूरत ने सांवरिया क्याजपो रे मन श्याम की माला
कन्हैया लेकर असुवन धारहम हो गए राधा रानी के
जरा सर को झुकाओ वासुदेवश्याम संग राधा नाचे रे लिरिक्स
Shri Krishna Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: