सुनो सुनो बिनती माँ मेरी लिरिक्स | Suno Suno Binti Maa Meri Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

सुनो सुनो बिनती माँ मेरी लिरिक्स (Suno Suno Binti Maa Meri Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

सुनो सुनो बिनती माँ मेरी लिरिक्स (Suno Suno Binti Maa Meri Lyrics)

सुनो सुनो बिनती माँ मेरी -2
मुझको तू ठुकराना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो सुनो बिनती…

झर झर बहते आँख से आंसू,
रोता है मन मेरा -2
सारी दुनिया छोड़ के मैंने,
द्वार है ढूँढा तेरा -2
आ लाखो तूने तार दिये,
बच्चो पे सुख वार दिये,
मुझको भी बिसराना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो-सुनो बिनती…

सत्य करम और धीरज मन का,
तुझसे है सब लेना -2
खाली झोली तरस रही है,
टाल ना मुझको देना -2
ओ दुःख सुख तेरे हाथो में,
करदे उजाला रातो में,
करना कोई बहाना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो-सुनो बिनती…

तेरे ख़ज़ानों में जग जननी,
तीन लोक की माया -2
सृष्टि के हर जीव ने तुझसे,
जो माँगा सो पाया -2
ओ मैं भी खड़ा हूँ दर तेरे,
दुःख संताप तू हर मेरे,
और मुझे तरसाना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो-सुनो बिनती…

मुझको तू ठुकराना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो-सुनो बिनती…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
अमर सुहाग मैं तो मैया जी सेशेरावाली दे बिछुए सुनार गढ़ दे
बड़ी मौज में है तेरे लाल दातिएमैया अमर करो सिन्दूर
ऊँचे पर्वत चढ़कर जो तेरे मंदिरपार करो मेरा बेडा भवानी
मैया जी जाना नहीं मुझे छोड़ केप्यारी प्यारी मेरी मैया रानी
तेरा भवन सजा जिन फूलों सेगुफा सुहानी विच्च भवानी आप

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

सुनो सुनो बिनती माँ मेरी लिरिक्स (Suno Suno Binti Maa Meri Lyrics) -: सुनो सुनो बिनती माँ मेरी, मुझको तू ठुकराना ना (Suno Suno Binti Maa Meri Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

भजन को शेयर जरूर करें-: