मैया रानी तेरे भवन में मैंने बोया गुलाब | Maiya Rani Tere Bhavan Main Maine Boya Gulab

भजन को शेयर जरूर करें-:

मैया रानी तेरे भवन में मैंने बोया गुलाब (Maiya Rani Tere Bhavan Main Maine Boya Gulab), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

मैया रानी तेरे भवन में मैंने बोया गुलाब (Maiya Rani Tere Bhavan Main Maine Boya Gulab)

मैया रानी तेरे भवन में मैंने बोया गुलाब, मैंने बोया गुलाब
सबने बोया बेला चमेला, मैया रानी तेरे भवन में,
मैंने बोया गुलबा, मैंने बोया गुलाब
सबने सींचा बेला चमेला, मैया रानी तेरे भवन में,
मैंने सींचा गुलबा, मैंने सींचा गुलाब…

सबने तोड़ा बेला चमेला, मैया रानी तेरे भवन में,
मैंने तोड़ा गुलबा, मैंने तोड़ा गुलाब
सबने चढ़ाये बेला चमेला, मैया रानी तेरे भवन में,
मैं चड़ाऊ गुलबा, मैंने चड़ाऊ गुलाब
मैया रानी तेरे भवन में…

सबने मांगा धन और दौलत, मैया रानी तेरे भवन में,
मैं तो मांगू सुहाग, मैं तो मांगू सुहाग
सबने मांगा गाड़ी बांग्ला, मैया रानी तेरे भवन में,
मैं तो मांगू नन्दलाल, मैं तो मांगू नन्दलाल
मैया रानी तेरे भवन में…

मैया रानी तेरे भवन में मैंने बोया गुलाब, मैंने बोया गुलाब
ना चाहिए मुझे धन और दौलत, मैया रानी तेरे भवन में,
मेरा जीवे सुहाग, मेरा जीवे सुहाग…

ना चाहिए मुझे गाड़ी बांग्ला, मैया रानी तेरे भवन में,
मेरा खेले नन्दलाल, मेरा खेले नन्दलाल,
मैया रानी तेरे भवन में…
Maiya Rani Tere Bhavan Main Maine Boya Gulab

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)
सुनो सुनो बिनती माँ मेरीअमर सुहाग मैं तो मैया जी से
शेरावाली दे बिछुए सुनार गढ़ देबड़ी मौज में है तेरे लाल दातिए
मैया अमर करो सिन्दूरऊँचे पर्वत चढ़कर जो तेरे मंदिर
पार करो मेरा बेडा भवानीमैया जी जाना नहीं मुझे छोड़ के
प्यारी प्यारी मेरी मैया रानीतेरा भवन सजा जिन फूलों से

मैया रानी तेरे भवन में मैंने बोया गुलाब (Maiya Rani Tere Bhavan Main Maine Boya Gulab) -: मैया रानी तेरे भवन,में मैंने बोया गुलबा, सबने बोया बेला चमेला, मैया रानी तेरे भवन में (Maiya Rani Tere Bhavan Main Maine Boya Gulab), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: