शेरावाली दे बिछुए सुनार गढ़ दे लिरिक्स (Sherawali De Bichuve Sunar Ghad De Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !
शेरावाली दे बिछुए सुनार गढ़ दे लिरिक्स (Sherawali De Bichuve Sunar Ghad De Lyrics)
शेरावाली दे बिछुए सुनार गढ़ दे,
हीरे मोती बड़े बेशुमार जड़ दे,
मैं तो पहनाऊँ मइया के पाओं मैं…
मैं तो माँ के दर जाऊँगी,
खाली झोली भर लाऊंगी,
करके दरश मैं तो तर जाऊंगी,
लेके बिछुए मैं जाऊँ पहाड़ चढ़ के,
मैं तो पहनाऊँ…
खन खन घुँघरू खन खन खनके,
पैरों में माँ के चम चम चमके,
जैसे चन्दा सूरज चमके,
थाम लो हाथ मइया एक बार बढ़के,
मैं तो पहनाऊँ…
जो मइया के मन को भाए,
पैरो मैं मां के अजब सुहाए,
दीपक मन मन्दिर मैं जगाये,
इसमें श्रद्धा और सोने के तार जड़ दे,
मैं तो पहनाऊँ…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
शेरावाली दे बिछुए सुनार गढ़ दे लिरिक्स (Sherawali De Bichuve Sunar Ghad De Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in