सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला लिरिक्स (Siya Ji Se Puch Rahe Anjani Ke Lala Lyrics)
सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला, – 2
मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला,
सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला…
हनुमत की वाणी सुन सिया मुस्कराई,
पीछा छुड़ाने की युक्ति बनायी,
खुश होंगे मेरे स्वामी इसलिए डाला,
सिया जी से, पूछ रहे अंजनी के लाला,
मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला…
हनुमत ने सोचा मैं भी राम को रिझाउंगा,
मैया ने लगाया मैं ज्यादा लगाऊंगा,
ऐसा कहके हनुमान ने पूरा तन रंग डाला,
सिया जी से, पूछ रहे अंजनी के लाला,
मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला…
मैया ने बताया वही रास्ता अपनाऊंगा,
राम जी के चरणों का दास बन जाऊँगा,
राम जी के नाम की जपूंगा मैं तो माला,
सिया जी से, पूछ रहे अंजनी के लाला,
मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला…
जब दरबार में बैठे श्री राम जी,
चरणों में शीश झुकाएं हनुमान जी,
अजर अमर तुम अंजनी के लाला,
ऐसा वरदान सीता माता ने दे डाला,
सिया जी से, पूछ रहे अंजनी के लाला,
मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
बाला सा थाने कोण सजाया जी | दरबार सजा तेरा न्यारा लिरिक्स |
कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजाया | बालाजी का प्यारा लिरिक्स |
राम लखन से पूछे हनुमाना | दर बालाजी के अर्ज़ी लगाले |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in