कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजाया लिरिक्स | Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजाया लिरिक्स (Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजाया लिरिक्स (Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics)

कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ,
कितना सोणा तुझे भक्तोँ ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ,
तू है दयालु, तू है कृपालु, है राम का पुजारी,
सबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारी,
कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ…

मस्तक पे सोहे है लाल सिन्दूर तेरे,
लटकत है उर माला मोतियोँ की तेरे,
कितना भोला कितना अच्छा,
झूंठी दुनिया तू है सच्चा,
चरणोँ मेँ तेरे झुकती है हनुमत दुनिया सारी,
सबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारी,
कितना प्यारा तुझे, भक्तों ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ…

कहलाते दु:ख भंजन हो तुम बलकारी,
तुम-सा ना जग मेँ कोई बाबा दातारी,
विनती सुनले सालासर वाले,
संकट हर ओ मेहंदीपुर वाले,
चरणोँ मेँ जाये तेरे सारी दुनिया बलिहारी,
सबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारी,
कितना प्यारा तुझे, भक्तोँ ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ…

संकट को हर डाला जब विपदा आई,
बन बैठा रघुवर का हर पल सहाई,
ला संजीवन प्राण बजाए,
मैया सींता को छुड़ा लाये,
हम भक्तों के संकट हर ले अंजनीसुत बलकारी,
सबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारी,
कितना प्यारा तुझे, भक्तोँ ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ…
Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
बालाजी का प्यारा लिरिक्सराम लखन से पूछे हनुमाना
दर बालाजी के अर्ज़ी लगालेहनुमत लियो राम को नाम सिया
ह्रदय में राम बसे हैं संग में जानकीहनुमत सदा सुख दाई है
सात समंदर लांघ के हनुमतसालासर के वीर हनुमान
मेरे बालाजी का क्या कहनाबाबा झोली भर दे आशा पुरी कर

कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजाया लिरिक्स (Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics) -: कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया जी करे देखता रहूँ, कितना सोणा तुझे भक्तोँ ने सजाया (Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: