दरबार सजा तेरा न्यारा लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

दरबार सजा तेरा न्यारा लिरिक्स

दरबार, दरबार,
दरबार सजा तेरा न्यारा निरखत निरखत मैं हारा…

सालासर थारो भवन विराजे,
झालर शंख नगाड़ा बाजे,
थारा सूरज सामी सा द्वारा,
निरखत निरखत मैं हारा,
दरबार, सजा तेरा न्यारा,
निरखत निरखत मैं हारा…

दूर देश से चल कर आवां,
नाचां गावां थाने रिझावन,
थे हो भक्तां का पालनहारा,
निरखत निरखत मैं हारा,
दरबार, सजा तेरा न्यारा,
निरखत निरखत मैं हारा…

चैत सुदी पूनम को मेलो,
भक्तां को लागो है रेलों,
थारे नाम का गूंजे जैकारा,
निरखत निरखत मैं हारा,
दरबार, सजा तेरा न्यारा,
निरखत निरखत मैं हारा…

माँ अंजनी का लाल कहावो,
राम की महिमा हर दम गावो,
म्हारी नैया करयो भव पारा,
निरखत निरखत मैं हारा,
दरबार, सजा तेरा न्यारा,
निरखत निरखत मैं हारा…

दरबार, दरबार,
दरबार, सजा तेरा न्यारा निरखत निरखत मैं हारा…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजायाबालाजी का प्यारा लिरिक्स
राम लखन से पूछे हनुमानादर बालाजी के अर्ज़ी लगाले
हनुमत लियो राम को नाम सियाह्रदय में राम बसे हैं संग में जानकी
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: