शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया लिरिक्स | Shiv Mere Ho Gaye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया लिरिक्स (Shiv Mere Ho Gaye Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया लिरिक्स (Shiv Mere Ho Gaye Lyrics)

हर हर हर हर शम्भू हर हर हर हर,
हर हर हर हर शम्भू हर हर हर हर,

शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
आकाश शिव धरा है शिव,
हर जगह है शिव सारे जहाँ में शिव,
जला शिव की ज्योत्रि ह्रदय कैलाशी हो गया,
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
हर हर हर हर शम्भू…

लोभ छूटा जबसे मेरा मोह छूटा सबसे मेरा,
जबसे शिव को निहारा हुआ जीवन धन्य मेरा,
सूर्य है शिव चन्द्रमा है शिव,
जल भी है शिव हवा भी शिव,
धुप भी शिव अन्न भी है शिव,
जन्म है शिव मृत्यु है शिव,
देख आदित्य तुम्हे मैं तो तुझमे खो गया,
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
हर हर हर हर शम्भू…

तुम उमापति हो शंकर,
तुम रूद्र रूप हो शंकर,
तुम कैलाश के स्वामी,
तुम महाकालेश्वर शंकरा,
पर्वत में शिव वन में है शिव,
हर घर के बाहर घर में है शिव,
ब्रह्मा भी शिव विष्णु भी शिव,
हर दिल की धड़कन में है शिव,
दूर मैं दुनियादारी से लीन शिव में हो गया,
शिव मेरे हो गए, मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
हर हर हर हर शम्भू…
!! Shiv Mere Ho Gaye Lyrics !!

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
डम डम डमरू बजावे भोला लिरिक्सभोले तेरी बंजारन लिरिक्स
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवालाशिव की बारात आई है लिरिक्स
चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्समहादेव शंकर है जग से निराले
भोले बाबा हजारों तेरे नाम लिरिक्सशंकर तूने दुनिया बनाई ना होती

शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया लिरिक्स (Shiv Mere Ho Gaye Lyrics) -: शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया, पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया (Shiv Mere Ho Gaye Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया लिरिक्स (Shiv Mere Ho Gaye Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: