राम सहारा है तेरा और सहारा कोई नही लिरिक्स (Ram Sahara Hai Tera Bhajan Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम सहारा है तेरा और सहारा कोई नही लिरिक्स (Ram Sahara Hai Tera Bhajan Lyrics)
राम सहारा है तेरा और सहारा कोई नही,
बनी बनी के सब कोई साथी,बिगड़ी का कोई मीत नही…
रुकना तेरा काम नही है , दम लेना तेरी शान नही,
बढ़ता ही चल मंजिल अपनी है, मंजिल तुम से दूर नही,
चमकेगा सितारा तेरा ही, अब इसमें कोई देर नही…
देर न कर एक पल की पगले, ये पल फिर ना आयेगा,
बीत गया सो बीत गया है, वो पल ना फिर आयेगा,
ये सोच समझ जीवन तेरा कुछ काम न तेरे आयेगा…
अपने आप को भूल गए है, ठोकर खा कर सम्भल गये,
बहक गये है कदम जो उनके, वक्त गमाकर अटक गये,
न वो आगे गये ना वो पीछे गये, बस बिच भँवर में अटक गये…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in