मुझे राम के बिना नहीं जीना लिरिक्स | Mujhe Ram Ke Bina Nahi Jeena Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मुझे राम के बिना नहीं जीना लिरिक्स (Mujhe Ram Ke Bina Nahi Jeena Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मुझे राम के बिना नहीं जीना लिरिक्स (Mujhe Ram Ke Bina Nahi Jeena Lyrics)

बजरंग राम जी को संदेश यही कहना,
मुझे राम के बिना नहीं जीना…

अपनी करनी की करनी से,
पर घर में आकर के बैठी,
पिया वचन मोह बस भूली,
छलकर लाया रावण कपटी,
लक्ष्मण रेखा कभी ना लाँघो,
अपने हाथ जहर नहीं पीना,
राम के बिना नही जीना,
बजरंग राम जी को संदेश यही कहना,
मुझे राम के बिना नही जीना…

छल बल से नारी हरे तो,
खुद ही खुद का नाशी,
मेरी पीड़ वो ही हरेंगे,
वो है घट घट वासी,
माँ अहिल्या की पीड़ हरी ना,
मुझे राम के बिना नही जीना,
बजरंग राम जी को संदेश यही कहना,
मुझे राम के बिना नही जीना…

जाओ हनुमत देर करो ना,
पल बीते युग के जैसे,
छली प्रपंची दानव आकर,
चन्द्रहास को खेंचे,
‘रामानंदी’ सियाराम चरण में,
राम रसायन पीना,
मुझे राम के बिना नही जीना,
बजरंग राम जी को संदेश यही कहना,
मुझे राम के बिना नही जीना…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
भगवन आस लगाए कब से लिरिक्सजिनके मन में बसे श्री राम जी
रघुवर तुमको मेरी लाज भजनराम बने है दूल्हा सीता जी दुल्हनिया
राम कहानी सुनो रे राम कहानी भजनश्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन
मेरे रामजी भगवान जी लिरिक्सबजाओ दोनों हाथ उठा के ताली राम

मुझे राम के बिना नहीं जीना लिरिक्स (Mujhe Ram Ke Bina Nahi Jeena Lyrics) -: बजरंग राम जी को संदेश यही कहना, मुझे राम के बिना नहीं जीना (Mujhe Ram Ke Bina Nahi Jeena Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

मुझे राम के बिना नहीं जीना लिरिक्स (Mujhe Ram Ke Bina Nahi Jeena Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: