रघुवर तुमको मेरी लाज भजन लिरिक्स
रघुवर तुमको मेरी लाज,
सदा सदा मैं शरण तिहारी,
तुम हो गरीब निवाज़,
रघुवर तुमको, मेरी लाज…
पतित उद्धारण विरद तिहारो,
शरावानन सुनी आवाज,
हूँ तो पतित पुरातन कहिए,
पार उतारो जहाज,
रघुवर तुमको, मेरी लाज…
अघ खंडन दुःख भन्जन जन के,
यही तिहारो काज,
तुलसीदास पर कृपा कीजे,
भक्ति दान देहु आज,
रघुवर तुमको, मेरी लाज…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in