रघुवर तुमको मेरी लाज भजन लिरिक्स (Raghuvar Tumko Meri Laaj Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
रघुवर तुमको मेरी लाज भजन लिरिक्स (Raghuvar Tumko Meri Laaj Lyrics)
रघुवर तुमको मेरी लाज,
सदा सदा मैं शरण तिहारी,
तुम हो गरीब निवाज़,
रघुवर तुमको, मेरी लाज…
पतित उद्धारण विरद तिहारो,
शरावानन सुनी आवाज,
हूँ तो पतित पुरातन कहिए,
पार उतारो जहाज,
रघुवर तुमको, मेरी लाज…
अघ खंडन दुःख भन्जन जन के,
यही तिहारो काज,
तुलसीदास पर कृपा कीजे,
भक्ति दान देहु आज,
रघुवर तुमको, मेरी लाज…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
रघुवर तुमको मेरी लाज भजन लिरिक्स (Raghuvar Tumko Meri Laaj Lyrics) सदा सदा मैं शरण तिहारी (Raghuvar Tumko Meri Laaj Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
