रघुकुल में सूर्य समान हो तुम लिरिक्स | Raghukul Me Surya Saman Ho Tum Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

रघुकुल में सूर्य समान हो तुम लिरिक्स (Raghukul Me Surya Saman Ho Tum Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

रघुकुल में सूर्य समान हो तुम लिरिक्स (Raghukul Me Surya Saman Ho Tum Lyrics)

रघुकुल में सूर्य समान हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे,
असुरों के लिए कृशानु हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे…

गो द्विज महिसुर संतों के हित, नर तन में प्रगटे त्रिभुवन पति,
नर हो कर भी निर्वाण हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे…

जो शंकर के सबसे सुख हैं, वे आज हमारे सन्मुख हैं,
हम भक्त और भगवान हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे…

बिन जाने वाद विवाद हुआ, छमियेगा जो अपराध हुआ,
करुणानिधि कृपा निधान हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे…

हे सीते शक्ति सदा जय हो, हे लक्ष्मण शेष सदा जय हो,
सर्वोपरि महा महान हो तुम हे राम तुम्हारी जय होवे…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
बजाओ दोनों हाथ उठा के ताली राममेरे रामजी भगवान जी लिरिक्स
मुझे राम के बिना नहीं जीना लिरिक्सभगवन आस लगाए कब से लिरिक्स
जिनके मन में बसे श्री राम जी लिरिक्सरघुवर तुमको मेरी लाज भजन लिरिक्स
राम बने है दूल्हा सीता जी दुल्हनियाराम कहानी सुनो रे राम कहानी भजन

रघुकुल में सूर्य समान हो तुम लिरिक्स (Raghukul Me Surya Saman Ho Tum Lyrics) हे राम तुम्हारी जय होवे (Raghukul Me Surya Saman Ho Tum Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

रघुकुल में सूर्य समान हो तुम लिरिक्स (Raghukul Me Surya Saman Ho Tum Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: