राम राम बोल री सखी हनुमान चले आएंगे लिरिक्स (Ram Ram Bol Ri Sakhi Hanuman Chale Aayege Lyrics)
राम राम बोल रे सखी हनुमान चले आएंगे,
हनुमान जी आए तो श्री राम चले आएंगे…
पांच दिन मंगल है मंगल मंगल कारी है,
नाम हनुमान जी का अमंगल हारी है,
वरदान देने को कीर्तन में चले आएंगे,
राम राम बोल रे सखी हनुमान चले आएंगे…
श्री रामायण में सुंदरकांड प्यारा है,
यह कांड बड़ा प्यारा है बोल बड़ा प्यारा है,
सागर के पार मुड़कर बलवान चले आएंगे,
राम राम बोल रे सखी हनुमान चले आएंगे…
गंगाजल लाओ रे द्वारे पर छिड़काओ रे,
फूल मगबाओ रे आसन सजाओ रे,
कल्याण करने को आज बाबा चले आएंगे,
राम राम बोल रे सखी हनुमान चले आएंगे…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
जनक दुलारी के जानकी प्यारी के | जो भी भला बुरा है श्री राम जानते |
मंगल भवन अमंगल हारी | बिना राम रघुनंदन के |
रघुकुल नंदन मुक्ति बन्धन | मैं क्या जानू राम तेरा |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in